Bareilly: आरसीएल कंपनी के खिलाफ शिकायत करने थाने पहुंचे लोग, जानिए मामला

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

कंपनी ने दिखाया था पांच साल में रुपये दोगुने करने का सपना

बरेली, अमृत विचार। आरके गोला की कंपनी आरसीएल के धोखाधड़ी का खुलासा होने के बाद कंपनी के शिकार हुए लोगों की गिनती बढ़ती जा रही है। इस मामले में आज भी आधा दर्जन लोग थाना प्रेमनगर पहुंचे और कंपनी के खिलाफ थाने में शिकायत की है। इस मामले में उन लोगों ने बताया कि कंपनी के आरके गोला ने उनको सपना दिखाया था कि वह लोग उनकी कंपनी में रुपये का निवेश करें, पांच साल में निवेश पूर्ण होने पर रुपया दोगुना हो जाएगा। समय पूरा होने के बाद जब वह कंपनी के ऑफिस में जाते तो उन्हें टहला दिया जाता था।

अभी जल्द ही में कंपनी के जालसाजी का पता चलने पर वह आज शिकायत करने थाना प्रेमनगर पहुंचे। पुलिस ने कंपनी के जेके गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य लोग अभी फरार हैं। जिसमें आर के गोला भी शामिल है। उन लोगों ने बताया कि उन्हें कंपनी द्वारा ठगा गया। अपनी मेहनत की कमाई उसमें लगा कर अब पछता रहे हैं।

यब भी पढ़ें- बरेली: IVRI में तंबाकू और इसके दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए शिविर का आयोजन

संबंधित समाचार