बरेली: ट्रैफिक पुलिस के विरोध में उतरा ऑटो रिक्शा टेंपो चालक वेलफेयर एसोसिएशन
बरेली अमृत विचार। लगातार यातायात पुलिस द्वारा ऑटो चालकों के अवैध चालान काटे जा रहे हैं। इसके साथ ही उनके लिए चौपला चौराहे का रास्ता बंद करने से वह परेशान हैं। अपनी इन सभी समस्याओं को लेकर आज यूनियन के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया है। इस दौरान ज्ञापन देने आए ऑटो चालकों ने बताया बरेली शहर की यातायात पुलिस द्वारा ऑटो चालकों के सवारियां चढ़ाते व उतारते वक्त चालान काट दिये जाते हैं। पेपर पूर्ण होने पर भी ऑटो सीज किए जाते हैं। चौपला चौराहा पूर्ण तरीके से ऑटो चालकों के लिए बंद कर दिया गया है।
ऑटो चालकों के लिए पूरा शहर नो पार्किंग जोन बनाया हुआ है। ऐसे में ऑटो चालक कहां से सवारियां बैठाएं व चढ़ाएं ये समस्या बनी हुई है। वह चाहते हैं कि ऑटो यूनियन के साथ बैठक कर समस्या का समाधान निकाला जाए और ऑटो चालकों के शोषण व उत्पीड़न पर रोक लगाई जाए। वह मांग करते हैं नो पार्किंग के चालानों पर पूर्णता रोक लगाई जाए। नो पार्किंग के जो भी चालान किए गए हैं वह रद्द किए जाएं। शहर में पार्किंग स्थल तय किए जाएं। जब तक पार्किंग स्थल नहीं बन जाते तब तक अस्थायी पार्किंग उपलब्ध कराई जाए।
ये भी पढे़ं- बरेली: महिला पहलवानों के समर्थन में उतरा ट्रेड यूनियन फेडरेशन, साक्षी हत्याकांड पर भी जताया रोष
