अमरोहा : अस्पताल संचालकों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम के छापे

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

अमरोहा, अमृत विचार। नगर में अवैध अस्पतालों के संचालकों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने रात भर छापेमारी की। इससे अस्पताल संचालकों में हड़कंप मचा रहा।  हालांकि आरोपी संचालकों को पुलिस पकड़ नहीं सकी।

क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित अस्पतालों पर शिकंजा कसते हुए स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी डॉ. विशाल त्रिवेदी ने बुधवार को छापेमारी की थी। इस दौरान एक अस्पताल में अवैध तरीके से ऑपरेशन थियेटर चलता मिला था। नोडल अधिकारी ने रहरा बाईपास रामपुर रोड एवं राजपूत कॉलोनी के एक अस्पताल में भी बिना पंजीकरण के ऑपरेशन थियेटर चलता पकड़ा था।

 उन्होंने ऑपरेशन थियेटर सील कर दिए थे। लेकिन मरीज भर्ती होने के कारण अस्पताल को सील नहीं किया गया था। नोडल अधिकारी की तहरीर पर संबंधित अस्पताल संचालकों के खिलाफ कोतवाली में धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई। क्राइम इंस्पेक्टर जितेंद्र बालियान ने बताया कि गुरुवार रात संबंधित अस्पतालों में कार्रावाई की गई, लेकिन आरोपी संचालक मौके पर नहीं मिले।

ये भी पढ़ें:- रामपुर : कार नहीं मिली तो की विवाहिता की हत्या, मौके पर पहुंची पुलिस

संबंधित समाचार