संभल: महिला को लूटने वाला आरोपी नकदी व जेवर समेत गिरफ्तार 

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

चन्दौसी, अमृत विचार। कुढ़फतेहगढ़ पुलिस ने दो माह पूर्व महिला के साथ हुई लूट का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने आरोपी को कोकावास पुल के पास से गिरफ्तार कर लूटा गया सामान भी बरामद कर लिया है। लूट में प्रयुक्त बाइक भी कब्जे में ले ली है। आरोपी को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।

घटना का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र ने बताया कि कुढ़फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के गांव भीकनपुर के पास कच्ची सड़क पर 28 मार्च को बाइक सवार बदमाश ने थाना क्षेत्र के गांव धूमनगर निवासी ममता शर्मा के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था।

बाइक सवार बदमाश ने मारपीट करके महिला के कानों के कुंडल, नाक की लौंग, पर्स में रखे चार हजार रुपये व मोबाइल लूट लिया था। घटना की रिपोर्ट पीड़िता ने 29 मार्च को दर्ज कराई थी। पुलिस ने सर्विलांस व एसओजी टीम के साथ लुटेरे की तलाश शुरू कर दी।

रविवार को सर्विलांस व एसओजी टीम को सफलता मिली। आरोपी को थाना क्षेत्र के कोकावास पुल से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने लूटे गए 1500  रुपये, एक जोड़ी कुंडल, नाक की लौंग, आधार कार्ड व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है।

 एएसपी ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम वीरेश यादव निवासी बेरनी थाना कुढ़फतेहगढ़ बताया है। आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने नशे की हालत में लूट की घटना को अंजाम दिया। थाना पुलिस और एसओजी की छानबीन में वीरेश यादव का नाम प्रकाश में आया था। पूछताछ में उसने घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार करते हुए माल भी बरामद कर लिया। आरोपी को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।

खुलासा करने वाली टीम में यह रहे शामिल 
लूट का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में थाना इंचार्ज मनोज वर्मा, निरीक्षक सर्विलांस विद्युत गोयल, एसओजी प्रभारी दीपक राणा, उप निरीक्षक मियां जान खां, रामकुमार सिंह, कांस्टेबिल शिवराज व महिला कांस्टेबिल अमरवती शामिल रहे।

ये भी पढ़ें : बेटे ने की आत्महत्या, सदमे में मां ने फंदे पर लटककर दी जान

 

संबंधित समाचार