लखनऊ : शहर वासियों को जलभराव से मिल सकती है निजात, महापौर ने स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों को दिये निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, लखनऊ । लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल ने रविवार को सरोजनी नगर विधानसभा क्षेत्र स्थित मोहम्मदी नाले समेत अन्य नालों का निरीक्षण कर बारिश के समय होने वाले जलभराव की समस्या पर मंथन किया। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर भी मौजूद रहे। वहीं महापौर सुषमा खर्कवाल ने  मौके पर मौजूद अधिकारियों को बारिश में होने वाले जलभराव से जुड़ी समस्याओं से निदान दिलाने के कड़े निर्देश दिए। 

बता दें कि रविवार सुबह महापौर सुषमा खर्कवाल और केंद्रीय राज्यमंत्री व मोहनलालगंज सांसद कौशल किशोर आशियाना पहुंचे। इसके बाद किला मोहम्मदी ड्रेन रेलवे कलवर्ट नाले का निरीक्षण किया। वहीं इस दौरान महापौर सुषमा खर्कवाल ने नगर निगम, रेल विभाग, सिंचाई विभाग, एनएचएआई, एलडीए व राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ मंथन किया। इसके अलावा पार्षद कौशलेंद्र दिवेदी, पूर्व पार्षद कमलेश सिंह, पार्षद सौरभ सिंह मोनू, संजीव द्विवेदी और मोहनलालगंज लोकसभा प्रतिनिधि प्रवीण अवस्थी भी मौके पर मौजूद रहे।

870798

महापौर सुषमा खर्कवाल ने नाले की सफाई करना, नाले चौड़ीकरण करना, रेलवे ट्रैक के नीचे गहराई का नाला बनाने, पुल के नीचे नाले की गहराई करवाने, नाले की सफाई व चौड़ीकरण के लिए और सई नदी में नाले का पानी डाले जाने को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके बाद महापौर ने 43 एकड़ की इठुरिया पुलिया के पास स्थित झील का निरीक्षण किया। साथ ही झील के पुनर्विकसित और सौंदर्यीकरण करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए और प्रस्ताव बनाकर शासन को देने की भी बात कही।

इसके अलावा महापौर ने बताया कि आगामी 12 जून को सुबह दस बजे से सरोजनी नगर तहसील में सभी विभाग के अधिकारियों से एक बैठक करने का निर्णय लिया गया है। जिसमें सभी विभाग के अधिकारियों के साथ बारिश के समय होने वाले जलभराव की समस्या के निराकरण पर चर्चा होगी। इस बैठक में केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर, सरोजनीनगर क्षेत्र से विधायक राजेश्वर सिंह, लोकसभा प्रतिनिधि प्रवीण अवस्थी व शहरी क्षेत्र के पार्षद मौजूद रहेंगे।

ये भी पढ़ें - बहराइच : बारात में नृत्य के दौरान मिट्टी का ढेला फेंकने पर हुआ विवाद

संबंधित समाचार