गाजियाबाद में नशा मुक्ति केंद्र से भागे 50 मरीज, संचालक गिरफ्तार

गाजियाबाद में नशा मुक्ति केंद्र से भागे 50 मरीज, संचालक गिरफ्तार

गाजियाबाद, अमृत विचार। शहर के लोनी बॉर्डर इलाके में चल रहे एक नशा मुक्ति केंद्र से 50 मरीज खिड़कियां तोड़कर भाग गए। सूत्रों के अनुसार ये घटना देर रात की है। इस सेंटर में 100 के करीब नशे के आदी लोगों को उनके परिजनों ने इलाज के लिए भर्ती कराया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने मौका मुआयना कर सेंटर संचालक को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि नशा मुक्ति केंद्र के सञ्चालन के लिए किसी भी तरह का लाइसेंस नहीं लिया गया है। पुलिस भागे हुए मरीजों की तलाश कर रही है।    
 
ये भी पढ़ें - लखनऊ में रिटायर्ड डीजी दिनेश शर्मा ने गोली मारकर किया सुसाइड, लिखा - मैं अब जीना नहीं चाहता