कानपुर देहात : सराफा व्यापारी से 50 किलो चांदी लूटने में कोतवाल व दरोगा गिरफ्तार

कानपुर देहात : सराफा व्यापारी से 50 किलो चांदी लूटने में कोतवाल व दरोगा गिरफ्तार

कानपुर देहात, अमृत विचार। भोगनीपुर कोतवाली के इंस्पेक्टर, दरोगा और एक हेड कांस्टेबल ने चार दिन पहले कार का पीछा कर जनपद औरैया कोतवाली क्षेत्र में सराफा कारोबारी से 50 किलो चांदी लूट ली। कारोबारी की शिकायत पर औरैया एसपी की सूचना पर देहात एसपी ने गुरुवार देर रात भोगनीपुर कोतवाल के आवास से पूरी चांदी बरामद कर ली। मामले में इंस्पेक्टर अजलपाल व दरोगा चिंतन कौशिक को औरैया पुलिस को सौंप दिया है। जबकि हेड कांस्टेबल फरार हो गया। देर रात इंस्पेक्टर के आवास से 50 किलो चांदी बरामद हुई और औरैया टीम मौके पर आ गई थी, जो इंस्पेक्टर व दरोगा को ले गई है। जबकि हेडकांस्टेबल की तलाश की जा रही है।

आगरा जाते समय औरैया में लूटी चांदी

जनपद आगरा के सराफा कारोबारी मनीष सोनी मंगलवार रात चांदी लेकर फतेहपुर से आगरा जा रहे थे। गुप्त सूचना पर भोगनीपुर इंस्पेक्टर अजयपाल सिंह ने दरोगा चिंतन कौशिक व हेडकांस्टेबल रामशंकर उसके पीछे लग गए और औरैया सीमा में व्यापारी को रोककर चांदी लूट ली और वहां से भाग निकले।कारोबारी ने बुधवार को औरैया पुलिस को इसकी सूचना दी। इस पर एसपी औरैया ने कानपुर देहात एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति को जानकारी दी। गुरुवार की देर रात छापा मारने के लिए एसपी खुद बाइक से इंस्पेक्टर के आवास पहुंचे और चांदी बरामद कर ली।

यह भी पढ़ें : 'पहले लड़कियों की शादी 14-15 साल में हो जाती थी, वे 17 में मां भी बन जाती थीं', कोर्ट ने ऐसा क्यों कहा?

ताजा समाचार

पाकिस्तान के कराची में आत्मघाती हमला, बाल-बाल बचे पांच जापानी नागरिक
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी, जानिए 1 बजे तक कितनी हुई वोटिंग?
मुरादाबाद: BJP प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने पत्नी के साथ की वोटिंग, जनता से मतदान की अपील
अयोध्या: भक्तों की भीड़ से राम मय हुई भरत की तपोभूमि, सोहर गीतों पर नृत्य बना आकर्षण का केंद्र
Nestle: शिशु उत्पादों की गुणवत्ता पर CCPA सख्त, अधिक चीनी मिलाने की रिपोर्ट के बाद FSSAI से संज्ञान लेने को कहा
अयोध्या: चित्रगुप्त भगवान के प्रकटोत्सव पर सरयू तट पर हुई महाआरती, कई विभूतियों को मिला सम्मान