बरेली: घास काटते समय मजदूर को सांप ने काटा, अस्पताल में भर्ती

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। आंवला तहसील क्षेत्र में इफको के एक मजदूर को घास काटते समय सांप ने काट लिया। आनन फानन में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। 

जानकारी के मुताबिक, बरेली का ही रहने वाला 31 वर्षीय अशोक ठेका मजदूर है, जो इफको के एक अधिकारी के आवास पर अपने परिवार के साथ रहता है। इस दौरान जब अशोक आंवला के पास के ही एक गांव में रहने वाले दूसरे मजदूर के साथ लॉन में घास काट रहा था। तभी घास के अंदर से निकले सांप ने उसके हाथ में काट लिया। जिससे वहां हड़कंप मच गया। 

इस बीच मौके पर पहुंचे लोगों ने अशोक को आनन फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इमरजेंसी वार्ड में उसका इलाज चल रहा है और हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें- बरेली: अलग-अलग सड़क हादसे में दो की मौत, दो की हालत गंभीर

संबंधित समाचार