हरदोई जेल में बंद खान मुबारक की मौत से मचा हड़कंप, जुर्म की दुनिया में रखता था एक अलग पहचान

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

हरदोई। अतीक अहमद,मुख्तार अंसारी, ब्रजेश सिंह और मुन्ना बजरंगी सरीखे बाहुबली और माफियाओं के साथ चोली-दामन का साथ निभाने वाले अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के शार्प शूटर खान मुबारक की हरदोई जेल में तबियत बिगड़ने के बाद मौत हो गई। इसका पता होते ही जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया।

अम्बेडकर नगर ज़िलेे के हरसम्हार गांव निवासी खान मुबारक पढ़ाई के लिए इलाहबाद विश्वविद्यालय पहुंचा, जहां पढ़ाई के दौरान होने वाले क्रिकेट मैच में रन आउट देने पर अंपायर को गोली मारने वाला खान मुबारक जुर्म की दुनिया का खान मुबारक बन गया। लूट,हत्या,डकैती,फिरौती और रंगदारी जैसे जुर्म उसके बाएं हाथ का खेल हो गए।

बड़े-बड़े शहरों में तमाम तरह की वारदातों को अंजाम देने वाले खान मुबारक का बड़ा भाई ज़फर सुपारी भी अंडरवर्ल्ड का जाना-पहचाना नाम रह चुका है। 2006 में मुम्बई में हुए काला घोड़ा हत्याकांड या फिर 2007 में कैश वैन लूटकांड हो,इन वारदातों में खान मुबारक का ही हाथ रहा। इतना सब करने के बाद खान मुबारक अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के गैंग में शामिल हो गया था।

कई बार जेल गया और फिर बाहर आया खान मुबारक इससे पहले फैज़ाबाद जेल में था, जहां से उसे 2 जून 2022 को हरदोई जेल में शिफ्ट किया गया था। उसके ऊपर तकरीबन 40 संगीन मुकदमे दर्ज हैं। बीते कुछ सालों में प्रदेश सरकार उसकी करोड़ों की सम्पत्ति कुर्क कर चुकी हैं। बताया जाता है कि कुछ दिनों से खान मुबारक की तबियत खराब थी।उसका इलाज जेल के हास्पिटल में ही किया जा रहा था।

हरदोई ज़िला जेल के डा.पकंज मिश्रा का कहना है खान मुबारक ने सीने में दर्द की शिकायत की थी। सोमवार को हालत बिगड़ने पर उसे मेडिकल कालेज लाया गया। जहां कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई। जबकि मेडिकल कालेज प्रशासन का कहना है कि खान मुबारक को निमोनिया की शिकायत थी। फिलहाल अंडरवर्ल्ड डॉन के शार्प शूटर खान मुबारक की मौत की खबर से हड़कंप मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें:- हरदोई जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर खान मुबारक की मौत, छोटा राजन के लिए करता था काम

 

संबंधित समाचार