अयोध्या : ट्रक में पीछे से भिड़ी बस, तीन लोग हुए घायल 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

रुदौली/ अयोध्या, अमृत विचार। थाना पटरंगा के राष्ट्रीय राजमार्ग के गनौली गांव के निकट ट्रक बस की टक्कर में तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने तीनों घायलों को सीएचसी मवई में इलाज कराया। 
     
पटरंगा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार की सुबह लगभग चार बजे गनौली पेट्रोल पंप के निकट लखनऊ से अयोध्या की ओर जा रही  गोरखपुर डिपो की बस ने आगे जा रहे ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने पहुंचकर तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर हाइवे चौकी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने गम्भीर रुप से घायल तीन यात्रियों को सीएचसी मवई में भर्ती कराया। 

इसके बाद क्रेन मंगवाकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़ी दुर्घटनाग्रस्त बस को हटवाकर आवागमन बहाल कराया। चौकी प्रभारी ने बताया कि बस लखनऊ से गोरखपुर जा रही थी। उसमें 19 यात्री सवार थे। उन्होंने बताया तीनों यात्री मामूली रूप से घायल हुए थे। जिन्हें इलाज के बाद आगे भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें - इंडियन बैंक मैनेजर 24 जून को सीजेएम कोर्ट में तलब, जानिए क्या है मामला

संबंधित समाचार