Bahraich Raid : 80 खाद और बीज की दुकानों पर छापा, चार का लाइसेंस निलंबित

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। जिले में संचालित खाद और बीज की दुकानों पर कृषि विभाग की गठित टीम ने जिले भर में छापेमारी की। जांच के दौरान दुकानों पर अनियमितता मिलने पर बीज की चार दुकानों का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है जबकि छह दुकानदारों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। वहीं अधिकारियों ने खाद और बीज के 47 नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा है।

जिलाधिकारी मोनिका रानी ने उप कृषि निदेशक टीवी शाही और जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पांडे को टीम बनाकर जिले में संचालित खाद और बीज की दुकानों पर छापेमारी के निर्देश दिए थे। डीएम के निर्देश पर शनिवार को उप कृषि निदेशक डीपी साईं ने सदर तहसील और मासी में संचालित खाद और बीज की दुकानों पर छापेमारी की। जबकि जिला कृषि अधिकारी ने पयागपुर और कैसरगंज तहसील प्राविधिक सहायक ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव ने मिहीपुरवा नानपारा तहसील क्षेत्र में संचालित दुकानों पर जांच की। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि कुल 80 दुकानों पर छापेमारी की गई। जिला कृषि अधिकारी ने बीज और खाद की दुकानों से 47 नमूना जांच के प्रयोगशाला भेजा गया है। 

उन्होंने बताया कि अनियमितता मिलने पर गंगवल बाजार में संचालित गाजी बीज भंडार, न्यू गाजी बीज भंडार, वारसी बीज भंडार और विजय बीज भंडार का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। जबकि शंकर ट्रेडर्स, यादव बीज भंडार, मनोज अग्रवाल, एग्री जंक्शन नेजाभार, शुक्ला ट्रेडर्स और बाबा बीज भंडार को नोटिस जारी किया गया है।

तीन स्टोरों का किया निरीक्षण
जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पांडेय ने बताया कि पयागपुर, विशेश्वरगंज और हुजूरपुर में संचालित स्टोरों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि किसानों से वार्ता कर धान की नर्सरी की बुवाई के बारे में बताया गया। साथ ही 24 घंटे पर सिंचाई की बात कही।


ये भी पढ़ें - TAVR तकनीक से बीमार दिल का इलाज ज्यादा सुरक्षित : डॉ. विवुद्ध प्रताप सिंह

संबंधित समाचार