बरेली: माध्यमिक स्कूलों में वैकल्पिक नहीं, कंप्यूटर शिक्षा होगी अनिवार्य

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

विभाग ने सभी कॉलेजों से कंप्यूटर की स्थिति और उपलब्ध संसाधनों का मांगा डेटा

बरेली, अमृत विचार। माध्यमिक स्कूलों के छात्रों को तकनीकी शिक्षा के तहत कंप्यूटर शिक्षा अनिवार्य रूप से विद्यार्थियों को दी जाएगी। इस संबंध में विभाग ने सभी माध्यमिक स्कूलों से कंप्यूटर शिक्षा की स्थिति और उपलब्ध संसाधनों का ब्योरा जल्द देने के निर्देश दिए हैं। हालांकि, बीते कई वर्षों से स्कूलों में छात्रों को कंप्यूटर शिक्षा वैकल्पिक विषय के तौर पर दी जा रही है, लेकिन इस विषय का संचालन शुरू होने के बाद विभाग की ओर से गंभीरता दिखाई गई ।

शुरुआत में सभी स्कूलों में निजी संस्थाओं की ओर से कंप्यूटर शिक्षा देने के लिए स्कूलों में प्रशिक्षक तैनात किए गए थे, जो शर्तों के मुताबिक करीब 5 साल ही स्कूल में अपनी सेवाएं दे पाए। इसके बाद इस दिशा में कोई प्रभावी कदम नहीं उठाए गए। नतीजन, शहर के जिन स्कूलों में योजना के अंतर्गत कंप्यूटर संसाधन स्थापित किए गए, मगर रखरखाव और मरम्मत के अभाव में उपकरण खराब हो गए। अभी तक राजकीय और अनुदानित कॉलेजों में कंप्यूटर विषय नहीं पढ़ाया जाता था। कुछ वित्त विहीन इंटर कॉलेजों में कंप्यूटर विषय की पढ़ाई होती थी।

स्कूलों होगी प्रशिक्षकों की नियुक्ति
शासन ने सभी स्कूलों से तैनात शिक्षक और सृजित पदों की संख्या, मौजूद कंप्यूटर संसाधनों की स्थिति समेत कई बिंदुओं की सूचना मांगी है। इसके बाद स्कूलों में कंप्यूटर प्रशिक्षकों की नियुक्ति कि जाएगी। सभी राजकीय, अशासकीय और वित्त मान्यता प्राप्त स्कूलों में प्रशिक्षकों को तैनात किया जाएगा।

कंप्यूटर शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए फिर से योजना तैयार की गई है। शुरुआती चरण में स्कूलों से जरूरी सूचनाएं मांगी गई हैं। जिसके आधार पर स्कूलों में प्रशिक्षकों को नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू होगी---सोमारू प्रधान, डीआईओएस।

यह भी पढ़ें- बरेली: भांजे की आवाज में फोन पर ठग ने की ठगी, ऐंठ लिए डेढ़ लाख रुपये

संबंधित समाचार