बरेली: जल्द शुरू होगी बहुप्रतीक्षित योजना, लाभार्थी को मिलेंगे 10 बकरी और एक बकरा

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

DEMO IMAGE

बरेली, अमृत विचार। मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि बहुप्रतीक्षित योजना से लाभार्थियों को 12 हजार रुपये में 10 बकरी और एक बकरा मिलेगा। वह बरेली रोड पर स्थित कुंवर रिसोर्ट सुभाष नगर में आयोजित धन्यवाद ''मोदी सम्मेलन'' मुख्य अतिथि पहुंचे थे।

उन्होंने प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए केंद्र और राज्य की जनकल्याणकारी योजनाओं को गिनाते हुए सराहना भी की। कहा कि मोदी और योगी की सरकार में गांव, गरीब, किसान, नौजवान सबका विकास हुआ है। कहा कि बहुप्रतीक्षित योजना जल्द ही शुरू होगी, जिसमें बकरा, बकरी के साथ लोगों को गाय के पालन में भी सरकार से पोषण भत्ता का लाभ मिलेगा।

आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री ने न सिर्फ देश में बल्कि विदेश में भी भारत का परचम फहराया है। गरीबों को रहने के लिए घर, खाना बनाने के लिए सुमंगला गैस, इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड, इज्जत घर और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ जनता को मिल रहा है।

इस दौरान विशिष्ट अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमेंद्र जागड़ा, महानगर अध्यक्ष डॉ. केएम अरोड़ा, प्रदेश प्रमुख ओबीसी मोर्चा शिवमंगल सिंह साहू, ओबीसी मोर्चा के महानगर अध्यक्ष राज किशोर कश्यप, महानगर उपाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, दया शंकर साहू, मनोज यादव, महानगर मंत्री नरेंद्र मौर्या, देवेंद्र भोजवाल, चिंटू प्रजापति, अमन पटेल, दीनदयाल लोधी, ओबीसी समाज के पार्षद समेत मंडल के अध्यक्ष मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- बरेली: माध्यमिक स्कूलों में वैकल्पिक नहीं, कंप्यूटर शिक्षा होगी अनिवार्य

संबंधित समाचार