लखनऊ: मेहंदी घाट पर पुल निर्माण के लिए रक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। भारतीय उद्योग किसान व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अजय त्रिपाठी मुन्ना, भारतीय उद्योग किसान व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रितेश गुप्ता, राष्ट्रीय प्रभारी हाफिज जलील अहमद सिद्दीकी के नेतृत्व में 12 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। इस दौरान पुराने लखनऊ स्थित पीपे वाले पुल की जगह पक्का पुल बनाए जाने की मांग उठाई।

अजय त्रिपाठी मुन्ना ने बताया भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन करने के बाद देश के रक्षामंत्री एवं लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह से यह पहली मुलाकात है। मुलाकात के दौरान अजय त्रिपाठी मुन्ना, रितेश गुप्ता, हाफिज जलील अहमद सिद्दीकी, नीरज गुप्ता, अजय अवस्थी बंटी, डॉ. जितेंद्र सिंह, राजेश अग्रवाल, उमेश शुक्ला, श्याम मूर्ति गुप्ता, ताज ख़ान, अनुज साहू, मनीष मोदी ने रक्षामंत्री को स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत किया। 

अजय त्रिपाठी मुन्ना ने बताया कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जी को मेहंदी घाट पर बने पीपे वाले पुल की जगह प्राथमिकता के आधार पर पक्का पुल बनाए जाने का एक मांग पत्र सौंपा गया है। जिस पर रक्षामंत्री जी ने पीपे वाले पुल की जगह पक्का पुल बनाए जाने के लिए उपस्थित संबंधित सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है।

भी पढ़ें - लखनऊ : दिसंबर तक पूरा हो जाएगा गोमती नगर टर्मिनल स्टेशन का विकास कार्य

संबंधित समाचार