बरेली कॉलेज में बीकॉम ऑनर्स विभाग के स्टोर रूम में लगी आग, मचा हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। बरेली कॉलेज बरेली में उस समय हड़कंप मच गया जब बीकॉम ऑनर्स विभाग के बराबर में बने स्टोर  रूम में आग लग गई। बताया ज रहा है कि शॉर्ट सर्किट से वहां रखी रद्दी ने आग पकड़ ली। कुछ हो देर में आग ने विकराल रूप ले लिया। 

मौके पर पहुंचीं दमकल की टीम की की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से कोई बड़ा नुकसान नहीं होने की बात कही जा रही है। इस बारे में अग्निशमन विभाग के इंस्पेक्टर संजीव कुमार यादव ने बताया कि स्टोर रूम में शॉर्ट सर्किट होने से वहां रखी रद्दी ने आग पकड़ ली। समय रहते दमकल की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया। 

ये भी पढे़ं- बरेली: एक लाख रुपए के सपने दिखाकर 21 हजार की ठगी, पीड़ित ने SSP से लगाई न्याय की गुहार

 

संबंधित समाचार