प्रयागराज : गंगा एक्स्प्रेस-वे के निर्माण कार्य का डीएम ने किया निरीक्षण, समय से पूर्ण करने का दिया निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, प्रयागराज । वाराणसी नेशनल हाईवे पर ग्राम-जुरापुर दांडु, विकास खण्ड होलागढ़ निर्माणाधीन गंगा एक्स्प्रेस-वे का गुरूवार को जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने निर्माण कार्य का निरीक्षण कर जायजा लिया।

इस दौरान उन्होने आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर से टर्मिनेटिंग प्वाइंट मैप के माध्यम से नियंत्रण के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों से कार्य की प्रगति के बारे में बात किया। निर्देशित करते हुए कहा कि गंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य को निर्धारित समयावधि में पूर्ण किया जाये।

कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर अमित श्रीवास्तव के द्वारा मिट्टी की अनुपलब्धता एवं दूर से मिट्टी लाए जाने की बात कही गई। जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार सोराव को निर्देश दिया कि एक्सप्रेस वे के नजदीक के सारे तालाबों की लिस्ट बनाकर उपलब्ध कराये। जिससे वहां से मिट्टी निकाल कर निर्माण के लिए आवश्यक मिट्टी उपलब्ध हो सके।

ये भी पढ़ें - अयोध्या : इस बार सावन में भोलेनाथ की उपासना के लिए मिलेंगे 56 दिन, और आठ सोमवार

संबंधित समाचार