बरेली: कार की टक्कर से बाइक सवार चाचा-भतीजे की मौत, मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। सिंधौली पुलिया पर बाइक से जा रहे चाचा और भतीजे को तेज रफ्तार गाड़ी क्रूजर फोर्स ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद उपचार के लिए दोनों को शहर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इस दौरान घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, इस हादसे से परिवार मे कोहराम मच गया है।
 
थाना मीरगंज क्षेत्र के हाईवे पर सिंधौली चौराहे पर बाइक से जा रहे ग्राम खमरिया सानी निवासी नन्हे शाह (50) पुत्र अजब शाह अपने16 वर्षीय भतीजे शाहिबे आलम के साथ जा रहे थे। इस दौरान सड़क पार करते समय बरेली से रामपुर जाने वाली साइड में बरेली की तरफ से आती हुई गाड़ी क्रूजर फोर्स ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उपचार के लिए दोनों को जिला अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ये भी पढ़ें- बरेली: बेकाबू कार ने बाइक सवार को रौंदा, युवक की मौके पर मौत, पत्नी और बच्चा घायल

 

संबंधित समाचार