संतकबीरनगर : गैंगस्टर के आरोपी की 79 लाख रुपए की सम्पत्ति कुर्क

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

संतकबीरनगर, अमृत विचार। जिलाधिकारी संदीप कुमार व पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में जनपद में पुलिस और प्रशासन द्वारा कानून और शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु गैंगस्टर के अपराधियों के विरूद्ध निरंतर कठोर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में रविवार को उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी सदर की मौजूदगी में थाना दुधारा पर रविवार को को ग्राम सेमरियावां स्थित अभियुक्त सदनलाल चौरसिया के  निर्मित दो मकान, मारुती क्रेटा कार समेत 79 लाख रुपए की चल अचल संपत्ति को कुर्क कर जब्त किया गया है। 

अभियुक्त के खिलाफ हुई इस बड़ी कार्रवाई से जिले के अन्य अपराधियों में हड़कंप मच गया है। कुर्की की कार्रवाई के दौरान प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से थानाध्यक्ष दुधारा, थानाध्यक्ष धनघटा, थानाध्यक्ष महुली, बखिरा और महिला थाना प्रभारी के नेतृत्व में भारी पुलिस बल तैनात किया था। भारी पुलिस बल की मौजूदगी के चलते किसी ने कुर्की की कार्रवाई का विरोध नहीं किया।

ये भी पढ़ें -प्रतापगढ़ : कल से खुलेंगे बेसिक स्कूल, 45 हजार बच्चों को नहीं मिला यूनिफार्म का पैसा

संबंधित समाचार