अयोध्या : सीएमओ के निरीक्षण में तीन कर्मचारी मिले अनुपस्थित

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को मिल रही चिकित्सीय सुविधाओं की हकीकत परखने के लिए मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधीकारी डॉ. संजय जैन ने सोहावल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने जनपद में चल रहे संचारी रोग नियंत्रण अभियान को बेहतर करने व सावन झूला मेला/कांवड़ यात्रा के दौरान अस्पतालों में बेड, दवाओं व अन्य उपकरणों की व्यवस्था समय से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। वहीं निरीक्षण के दौरान तीन कर्मचारियों के अनुपस्थित मिलने पर कड़ी नाराजगी जताई है।    
 
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय जैन ने कहा कि सरकारी अस्पताल में आने वाले मरीजों को बेहतर चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध हो सकें, इसके लिए लगातार निर्देशित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ की समय से उपस्थिति, दवाओं की उपलब्धता सहित अन्य इमरजेंसी सेवाओं की जानकारी ली गई है। 

उन्होंने कहा कि अस्पताल में बिना अवकाश स्वीकृत कराए अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों के खिलाफ स्पष्टीकरण जारी करने के साथ आवश्यक कार्रवाई के लिए सीएचसी अधीक्षक को निर्देश दिया है। सीएमओ ने कहा कि अस्पताल आने वाले मरीजों को बेहतर चिकित्सीय सुविधाएं न मिली तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें -रायबरेली : विद्यालयों में गठित होंगे रोड सेफ्टी क्लब, देंगे सड़क सुरक्षा का संदेश

संबंधित समाचार