बरेली: सिपाही बताकर उगाही करने वाले को पुलिस ने दबोचा, बदायूं के उसहैत थाना क्षेत्र में रहने वाला कर रहा था वसूली
कार चालक की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट, भेजा जेल
बरेली,अमृत विचार : चौपुला चौराहा पर सिपाही बताकर वसूली करने वाले को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। आरोपी बरेली पुलिस लाइन में तैनात महिला फॉलोअर का बेटा है। आरोपी के खिलाफ बदायूं के उसहैत निवासी कार चालक ने कोतवाली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
ये भी पढ़ें - बरेली: महानिदेशक के आदेश नहीं... बेसिक स्कूलों में चलता है लेनदेन
उसहैत थाना क्षेत्र के गांव शिभूं नगला निवासी मुकेश ने बताया कि वह ईको कार चलाता है। 1 जुलाई को वह बदायूं से सवारी लेकर बरेली चौपुला चौराहा पर आया था। वहां पर उसने कार खड़ी की, कि तभी मकदूम नाम का एक व्यक्ति नशे की हालत में पहुंचा और स्वयं को पुलिस कर्मी बताते हुए रुपये मांगे। इनकार करने पर आरोपी धमकी देने लगा। मुकेश ने बताया कि इसके बाद उसने 10 रुपये दे दिए।
आरोप है कि आरोपी ने अन्य कार चालकों से भी वसूली की। इस प्रकरण का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मुकेश ने बताया कि इसके बाद उसने थाना कोतवाली में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़ें - बरेली: सोशल मीडिया से लगाव, परिवार में हो रहा बिखराव
