बरेली: एक ही कार्यालय के 5 होनहार बने सीए
बरेली, अमृत विचार : सीए अरुण अग्रवाल के मार्गदर्शन में उनके कार्यालय के पांच होनहारों ने सीए की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। अरुण अग्रवाल ने बताया कि होनहारों ने उनका मान बढ़ाया है। उनके कार्यालय से दिव्यांश बूबना, अमन गोयल, हर्षित माहेश्वरी, स्पर्श अग्रवाल और विशेष गुप्त ने परीक्षा में सफलता पाई है।
ये भी पढ़ें - बरेली: बदायूं रोड पर बिजली के खंभों पर लगाई गई पाॅलीथिन, सावन के चलते अधिकारियों की ने की तैयारी
