सुलतानपुर : पुलिस प्रशिक्षण केंद्र पर जांच में मिला फर्जी प्रशिक्षु दारोगा

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, सुलतानपुर । सुलतानपुर पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग करते हुए फर्जी उपनिरीक्षक पकड़ा गया है। सीओ भर्ती बोर्ड ने फर्जी दारोगा के खिलाफ कोतवाली नगर में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।

शुक्रवार को पुलिस प्रशिक्षण केंद्र पर उपनिरीक्षक भर्ती 2021 में भर्ती हुए दारोगा की हाईकोर्ट में पारित आदेश के अनुपालन में बायोमेट्रिक से जांच की जा रही थी। जांच के दौरान प्रशिक्षु ध्रुव चौधरी पुत्र कर्मवीर चौधरी निवासी ग्राम गढ़ी समन्ता पोस्ट नावली थाना मौहझील जनपद मथुरा द्वारा अपने बाए अंगूठे पर बारीक परतनुमा किसी अन्य व्यक्ति के अंगूठे के निशान को लगाया था। जिसकी बारीकी से जांच करने पर वह परत नुमा अंगूठा खुरचकर निकाला गया तो प्रशिक्षु फर्जी व्यक्ति निकला।

इसी आधार पर सीओ भर्ती बोर्ड सैयद मो. असगर ने नगर कोतवाली में तहरीर देकर प्रशिक्षु के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। जांच के दौरान प्रशिक्षण केंद्र के अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह, आरआई बृजमोहन राय सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - हरदोई : नवजात का शव मिलने से हड़कंप, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगी आगे की कार्रवाई

संबंधित समाचार