लखनऊ : महिला के गले से चेन झपटकर बाइकसवार रफूचक्कर

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचारम, लखनऊ । विभूतिखंड थानाक्षेत्र के विभवखंड में रविवार दोपहर बाइक सवार लुटेरों ने एक महिला के गले से सोने की चेन छीनकर भाग निकले। पीड़िता के पति ने विभूतिखंड थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

विभवखंड निवासी सभा नारायण सिंह ने बताया रविवार दोपहर एक बजे मोबाइल पर अन्जान नंबर से कॉल आई। फोनकर्ता ने पड़ोस की दुकान पर मिलने के लिए बुलाया। दुकान पर पहुंचने पर दुकानदार नीरज ने कॉल किए जाने से इन्कार कर दिया। दुकानदार की बात सुनकर वह घर लौट आए।

पीड़ित ने बताया कि पांच मिनट बाद एक शख्स उनके घर पर आया और पत्नी से दूध की थैली मांगने लगा। जैसे ही उनकी पत्नी सामान देने के लिए मुड़ी तो लुटेरे ने पीछे से झपट्टा मार गले की चेन खींचकर बाइक से भाग निकाला।

ये भी पढ़ें - लखनऊ : तिजोरी की चाभी गुम होने के दस दिन बाद मेगा मार्ट में चोरी

संबंधित समाचार