प्रयागराज : युवक का कार्ड बदलकर खाते से निकाले 25 हजार, जांच में जुटी पुलिस
प्रयागराज, अमृत विचार। एटीएम बूथ में छात्र से कार्ड बदलकर ठगी करने का मामला सामने आया। छात्र की मदद करने के नाम पर तीन बदमाशों ने बूथ में मौजूद युवक का एटीएम कार्ड ले लिया। वहां मौजूद दूसरे बदमाश ने युवक का ध्यान दूसरी तरफ कर दिया। बदमाश ने उसका एटीएम कार्ड बदलकर युवक को दूसरा कार्ड थमा दिया। इसके बाद वहां से रफूचक्कर हो गये।
प्रतियाेगी छात्र कोचिंग की फीस के लिए पैसे निकालने बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम बूथ पर गया था। बूथ में तीन बदमाश पहुंच गये। छात्र की मदद के नाम पर एटीएम कार्ड बदलकर उसके अकाउंट से 25 हजार रुपए उड़ा दिये। छात्र ने मामले की शिकायत थाने में की है। पुलिस वीडियो के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है।
शिवकुटी थाना क्षेत्र के गोविंदपुर निवासी आर्यन त्रिपाठी प्रतियोगी छात्र हैं। वह सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए शहर में कोचिंग कर रहे हैं। गुरुवार को छात्र को कोचिंग की फीस जमा करनी थी।वह पैसे निकालने के लिए तेलियरगंज सब्जी मंडी के पास बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम बूथ पर पहुंचे थे। वहां एटीएम में दो युवक पहले से अंदर मौजूद थे और एक बाहर खड़ा था। आर्यन त्रिपाठी ने अंदर खड़े दोनों युवकों से बाहर जाने को कहा, लेकिन वह बहाना बनाकर वहीं पर खड़े रहे। आर्यन कार्ड मशीन में डालकर पैसे निकालने लगा, लेकिन कई बार के प्रयास के बाद भी ने कई बार पैसे नही निकाले।
छात्र जब एटीएम बूथ के अंदर पहुंचा तो वहां पर पहले से ही दो ठग मौजूद थे। इसी बीच बूथ में मौजूद एक बदमाश ने कार्ड लेकर उसे शर्ट से साफ करने का बहाना किया। तभी दूसरे बदमाश ने आर्यन का ध्यान भटका दिया। पहले वाले बदमाश ने कार्ड बदलकर आर्यन को दूसरा एटीएम कार्ड दे दिया। आर्यन को इसकी भनक भी नहीं लग पाई। इसके बाद आर्यन ने फिर से कोशिश की, लेकिन पैसे नहीं निकले। पैसे नहीं निकला और आर्यन कार्ड लेकर वहां से चला गया।
कुछ ही देर बाद आर्यन के मोबाइल पर मैसेज आया कि उसके अकाउंट से 25 हजार रुपए निकाल लिए। छात्र ने तत्काल इसकी सूचना बैंक में देकर कार्ड को ब्लॉक करा दिया। उसके बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस बैंक जाकर सीसीटीवी फुटेज निकलवाया। जिसके बाद बूथे में रहे बदमाशो की पहचान हो सकी। मामले मे शिवकुटी थानाध्यक्ष मनीष त्रिपाठी ने बताया कि सिपाही भेजकर बैंक ऑफ बड़ौदा ब्रांच के सीसीटीवी फुटेज मंगाए गए हैं। फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है। जल्द ही बदमाशों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।
ये भी पढ़ें -हमीरपुर : शराबी नाती ने वृद्ध बाबा को डंडों से पीटकर मार डाला, नशे में शव के साथ कई घंटे लेटा रहा युवक
