एसआईटी की जांच में बड़ा खुलासा, अतीक नहीं टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के लिए दी थी सुपारी

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

प्रयागराज, अमृत विचार। अतीक अहमद और अशरफ की हत्‍या के मामले चल रही जांच मे शनिवार को एसआइटी ने  बड़ा खुलासा किया है। एसआईटी टीम के मुताबिक गोगी गैंग के सरगना ने शूटर सनी सिंह को अतीक अहमद की नहीं बल्कि टिल्लू ताजपुरिया की हत्या का ठेका दिया था। इसके लिए पिस्टल के साथ 10 लाख रुपये भी सनी को मुहैया कराया गया था।  हालांकि सनी ट‍िल्‍लू की हत्या करता इससे पहले ही गोगी की रोहणी भरी कोर्ट में गोली मारकर हत्‍या कर दी गई थी।

सूत्रों के अनुसार टिल्लू ताजपुरिया और उसके साथी बेहद शातिर थे, जिस कारण जितेंद्र ने हत्या के लिए नए शख्स सनी को सुपारी दी थी। तुर्किए निर्मित पिस्टल जिगाना और गिरसान के साथ सनी को 10 लाख रुपया भी दिया गया था। इतना ही नहीं काम होने के बाद वह गोगी गैंग में शामिल हो जाएगा। यह बात को भी टीम के सामने सनी ने कबूल किया है। इसका जिक्र एसआइटी ने अपनी केस डायरी में किया है, जो कोर्ट में दाखिल की गई है। 

सूत्रों का कहना है कि अतीक, अशरफ हत्याकांड की विवेचना कर रही एसआइटी के सदस्य दिल्ली गए थे। जहां जितेंद्र गोगी के खिलाफ दर्ज मुकदमों और उसके गैंग से जुड़े लोगों की जानकारी जुटाई गई थी। उस दौरान जानकारी हुई थी कि सनी सिंह मेरठ के एक शख्स के जरिए गोगी गैंग के संपर्क में आया था।

ये भी पढ़ें -गोंडा पहुंचे CM योगी, भिखारीपुर सकरौर तटबंध का किया निरीक्षण

संबंधित समाचार