Bareilly: पीलीभीत रोड पर अगले माह से देना होगा टोल टैक्स

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

रिठौरा-हाफिजगंज के बीच खाईखेड़ा में बन रहा टोल प्लाजा

DEMO IMAGE

बरेली, अमृत विचार। पीलीभीत रोड पर रिठौरा और हाफिजगंज के बीच खाईखेड़ा में बन रहे टोल प्लाजा का काम अंतिम चरण में पहुंच चुका है। एनएचएआई के अफसरों का दावा है कि 80 फीसदी निर्माण पूरा हो चुका है। अगस्त से टोल टैक्स की वसूली शुरू हो जाएगी।

अफसरों के अनुसार टोल प्लाजा पर बिजली कनेक्शन समेत कुछ काम बाकी है। अनुमोदन मिलते ही टोल की दरों को सार्वजनिक कर दिया जाएगा। पहले बरेली के लोग सिर्फ दिल्ली रोड पर फतेहगंज पश्चिमी में बने टोल प्लाजा पर टैक्स दे रहे थे। दो माह पहले फरीदपुर में टोल प्लाजा शुरू कर दिया गया। वहीं, खाईखेड़ा में टोल प्लाजा का निर्माण 15 जुलाई तक पूरा करने का दावा था, मगर अभी पूरा नहीं हो सका है।

प्रोजेक्ट डायरेक्टर बीपी पाठक ने बताया कि एनएचएआई ने पीलीभीत हाईवे से प्रतिदिन गुजरने वाले वाहनों की संख्या का आकलन का सर्वे कराया था। इसी आधार पर एनएचएआई मुख्यालय से नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। टोल की दरें तय कर दी गई हैं। कहा कि टोल से रोजाना 10 लाख रुपये का राजस्व जुटाने का अनुमान है। अगस्त में टोल प्लाजा शुरू होगा। टेंडर के जरिये निजी कंपनी को टोल वसूली का ठेका दिया जाना है।

पहले भरपाई फिर तय की जाएंगी नई दरें
एनएचएआई के परियोजना निदेशक बीडी पाठक ने बताया कि बरेली-सितारगंज हाईवे पर टूलेन का काम पूरा हो गया है। 76 किमी लंबे इस मार्ग के निर्माण पर एक हजार करोड़ रुपये का निवेश सरकार ने किया है। इसकी भरपाई हो जाने पर टोल की नई दरें तय की जाएंगी, जो वर्तमान की दरों से 40 प्रतिशत कम होंगी। मार्ग की मरम्मत और जरूरत पर दोबारा निर्माण भी इसी धनराशि से होगा। यह मार्ग 2025 तक फोरलेन हो जाएगा। तब तक यहां टू लेन का टोल टैक्स लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- बरेली: महिला जिला अस्पताल में एक और बच्चे की मौत, सीएमएस बोलीं- मुझे पता नहीं...

संबंधित समाचार