सुल्तानपुर में चलती कार में लगी आग, दो लोग बाल-बाल बचे

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के गभड़िया इलाके में चलती कार में अचानक आग लग गई, जिससे यह चंद मिनटों में जलकर खाक हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हादसे में कार में सवार दो लोग बाल-बाल बचे। 

गभड़िया पुलिस चौकी के प्रभारी विकास गुप्ता के मुताबिक, ताजखानपुर निवासी मोहम्मद अशरफ और मोहम्मद तारिक शनिवार देर रात कार से जगदीशपुर से घर लौट रहे थे, तभी गांव में एक भट्ठे के पास वाहन के इंजन में अचानक आग लग गई। आग लगते ही अशरफ और तारिक कार से बाहर निकल गए।

गुप्ता के अनुसार, देखते ही देखते पूरी कार धूं-धूंकर जलने लगी। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 और गभड़िया चौकी की पुलिस टीम के अलावा अग्निशमन विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची। गुप्ता ने कहा कि आग पर बड़ी मुश्किल से काबू पाया जा सका। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन कार चंद मिनटों में जलकर खाक हो गई। 

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: रिश्वत मांगने पर कानूनगो व अनुसेवक नपे, मंडलायुक्त ने किया सस्पेंड, बैठाई जांच

संबंधित समाचार