अयोध्या: मुलायम सिंह यादव शिक्षक सम्मान को लेकर समिति गठित
5 सितम्बर शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर होगा सम्मान समारोह
अयोध्या, अमृत विचार। समाजवादी शिक्षक सभा निवर्तमान कमेटी ने शिक्षक दिवस पर दिए जाने वाले मुलायम सिंह यादव शिक्षक सम्मान को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। इसे लेकर रविवार को पार्टी कार्यालय पर हुई बैठक में 11 सदस्यों वाली समिति का गठन किया गया है। बता दें कि मुलायम सिंह यादव शिक्षक सम्मान के संस्थापक पूर्व मंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन हैं।
जिलाध्यक्ष दान बहादुर सिंह ने कहा कि 2012 से मुलायम सिंह यादव शिक्षक सम्मान शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर अनवरत दिया जाता रहा है। इस वर्ष भी 5 शिक्षकों को चार सितम्बर को अपराह्न 1.00 बजे सम्मानित किया जाएगा। जिला प्रवक्ता बलराम यादव ने बताया कि 11 सदस्यीय चयन समिति का गठन किया।
चयन समिति के सदस्यों में डा घनश्याम यादव, संत प्रसाद मिश्रा, विमल सिंह यादव, तहसीलदार सिंह, दलसिंगार गौड़, प्रदीप कुमार तिवारी, अमर नाथ सिंह, डा हनुमान प्रसाद मिश्रा, जय प्रकाश चौरसिया, सत्य प्रकाश, अशोक साहनी को शामिल किया गया है।
आवेदन पार्टी कार्यालय पर दिए जा सकते हैं। बैठक में शिक्षकों की समस्याओं को लेकर भी चर्चा हुई। अवनीश प्रताप सिंह, रणधीर सिंह, मृत्युजंय सिंह, अम्बुज मालवीय,डा चन्द्र प्रकाश वर्मा, डा संतोष मौर्या, राम कैलाश यादव, प्रभाकर सिंह, योगेश कुमार यादव, लालचन्द्र यादव, जिला सचिव अंसार अहमद उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:-बाराबंकी: धर्मांतरण करने के आरोप में एक गिरफ्तार, ईसाई साहित्य बरामद
