Banda Accident : बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर बाइक डिवाइडर से टकराई, हादसे में श्रद्धालु की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

बांदा में सड़क हादसे में श्रद्धालु की मौत।

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर बांदा में बाइक डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में श्रद्धालु की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

बांदा, अमृत विचार। सोमवती अमावस्या पर कामदगिरि के दर्शन करने के बाद बाइक में सवार होकर घर लौट रहे दंपति को अचानक झपकी आ गई। इससे बाइक अनियंत्रित होकर बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के डिवाइडर से टकरा गई। इससे दोनों लोग घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची यूपीडा की एंबुलेंस ने दोनों घायलों को उठाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया, वहां डाक्टरों ने देखने के बाद पति को मृत घोषित कर दिया। डाक्टरों ने शव को मर्च्युरी हाउस में रखवा दिया है। 

जालौन जिला के पवई गांव निवासी संतराम (45) पत्नी मिथला (40) के साथ बाइक में बैठकर सोमवती अमावस्या पर कामदगिरि के दर्शन करने गए थे। दोपहर को दोनो लोग बाइक में बैठकर वापस घर जा रहे थे। तभी बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के चैनेज नंबर 42 हथौरा के पास संतराम को अचानक झपकी लग गई। इससे बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।

इससे दोनो लोग घायल हो गए। दुर्घटना के बाद पीछे से एक ही बाइक में सवार होकर उसकी बेटी रोशनी और दामाद सर्वेन्द्र कुमार आ रहे थे। दुर्घटना को देख उन्होंने घायल पड़े दंपति को उठाया और यूपीडा की एंबुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने दोनो को उठाकर जिला अस्पताल में दाखिल कराया। वहां उपचार होने से पहले ही संतराम ने दम तोड़ दिया। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। डाक्टरों ने शव को मर्च्युरी हाउस में रखवा दिया। दामाद सर्वेन्द्र ने बताया कि संतराम मजदूरी करता था।

संबंधित समाचार