प्रयागराज : सात अगस्त तक खोल दिया जायेगा निरंजन पुल के नीचे का रास्ता

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, प्रयागराज । निरंजन रेलवे ब्रिज पर दो अन्य रेलवे ट्रैक को तैयार करने के लिए नौ मई 2023 पुल के नीचे के रास्ते को बंद किया गया था। इस कार्य को पूरा करने के लिये रेलवे ने सौ दिन का समय लिया था। निरंजन पुल के नीचे का रास्ता बंद होने के कारण पूरे शहर में जाम की स्थिति बनी हुई है।

पिछले 2 महीने से बंद किए गए निरंजन पुल के नीचे के रास्ते का कार्य प्रगति पर है। 7 अगस्त तक निरंजन पुल के कार्य को पूरा कर लिया जाएगा और रास्ते को खोल दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि नौ मई 2023 से बंद निरंजन पुल के कारण काफी परेशानी हो रही है। जिसे अब जल्द ही शुरु कराया जायेगा।

निर्माण कार्य पूरा होते ही रास्ता खोलने के साथ पुुराने शहर में रहने वाले लोगों को जाम की समस्या से राहत मिलेगी। स्कूल-कालेज जाने वाले छात्र-छात्राओं को जाम से जूझना नहीं पड़ेगा। उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल के डीआरएम हिमांशु बडोनी ने निरंजन पुल चौड़ीकरण कार्य के बारे में बताया कि पुल का ब्लॉक सौ दिन का था, लेकिन यह कार्य अब 90 दिन में पूरा होने की संभावना है।

निरंजन रेल पुल पर और अन्य रेलवे ट्रैक को बिछाने के लिए नौ मई 2023 से इस रास्ते को बंद किया गया है। रेलवे ने सौ दिन का ब्लॉक लिया था। पुल के नीचे का रास्ता बंद होने के कारण से प्रतिदिन जाम की समस्या बनी हुयी है। हालांकि अब निरंजन पुल का कार्य प्रगति पर है, तीन पिलर तैयार हो चुके हैं। अब पिलर के सहारे नाली का निर्माण कार्य होना है। इंजीनियरिंग विभाग की ओर से सड़क का भी निर्माण शुरू किया गया है। सड़क का कार्य खत्म होते ही तीनों स्लैब पर 21 स्पैम रख दिये जाएंगे।

कंक्रीट के रेडीमेड स्पैम को कानपुर से मंगाया जा रहा है, जो इसी हफ्ते में आ जाएंगे। बता दें कि निरंजन पुल के नीचे के रास्ते को बनाने के लिए जुलाई माह में दावा किया गया था। लेकिन विद्युत विभाग की वजह इन कार्य में समय लग गया। डीआरएम हिमांशु बडोनी ने बताया कि दो और रेलवे ट्रैक के बाद पुल की चौड़ाई 12.70 मीटर हो जाएगी। उन्होंने बताया कि पहले यह रास्ता 16 अगस्त तक खोला जाना था लेकिन अब सात अगस्त को ही खोल दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें - अयोध्या : हादसे में एमपी की महिला श्रद्धालु की मौत, केस दर्ज

संबंधित समाचार