अयोध्या : 92.29 फीसदी धान और सिर्फ 5 प्रतिशत हुई अरहर की बुवाई
अमृत विचार, अयोध्या । जुलाई महीना बीतने के साथ खरीफ सीजन के फसलों की बुवाई ने रफ्तार पकड़ ली है। जिले में 1,10,714 हेक्टेयर में खरीफ फसलों की बुवाई का लक्ष्य रखा गया है, हालांकि अभी तक 86.05 फीसदी ही लक्ष्य हासिल हो सका है।
कृषि विभाग की ओर से जारी आंकड़ों पर नजर डालें तो जनपद के किसान दाल की अपेक्षा चावल (धान) की खेती में अव्वल दिखाई दे रहे हैं। जिले में अकेले 99,168 हेक्टेयर में धान की बुवाई का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें 92.29 प्रतिशत लक्ष्य भी हासिल किया जा चुका है। वहीं 2,506 हेक्टेयर में से सिर्फ 5 फीसदी ही अरहर के बुवाई हो सकी है। हालांकि कृषि विभाग का दावा है कि जुलाई के अंत तक खरीफ फसलों की बुवाई का लक्ष्य हासिल कर लिया जाएगा।
आंकड़ों के अनुसार अब तक जनपद में 1,10,714 हेक्टेयर में धान, मक्का, ज्वार, उर्द, मूंग, अरहर के साथ-साथ मोटे अनाज की खेती हो रही है, जबकि बाजरा व तिल की खेती नगण्य है। किसान अन्य फसलों की अपेक्षा धान की खेती पर बल दे रहे हैं यही कारण है कि 99,168 में से अब तक 91,522 हेक्टेयर में धान की बुवाई हो चुकी है, जो शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने से महज 7.71 फीसदी पीछे है।
उर्द की बुवाई के लिए 4480 हेक्टेयर का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें अभी तक 15.18 फीसदी यानी 680 हेक्टेयर में ही बुवाई हो सकी है। इसके अलावा अरहर की खेती के लिए निर्धारित लक्ष्य 2506 हेक्टेयर में से अभी तक महज 125 हेक्टेयर में बुवाई की जा सकी है, जो शत-प्रतिशत लक्ष्य का महज 5 फीसदी ही है। 2 हेक्टेयर में रही मूंग की बुवाई का शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल चुका है।
2763 में ज्वार व 1761 हेक्टेयर में हो रही मक्का की खेती
खरीफ सीजन में शामिल ज्वार, मक्का व अन्य मोटे अनाज की खेती में किसानों रुचि बढ़ रही है। आंकड़ों के अनुसार 2763 हेक्टेयर में ज्वार व 1761 हेक्टेयर में मक्का व 4 हेक्टेयर में अन्य मोटे अनाज की बुवाई होने का लक्ष्य है। जिसमें मक्का व अन्य मोटे अनाज की बुवाई का शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल हो चुका है जबकि 2763 में से अभी तक 1150 हेक्टेयर में ज्वार की बुवाई हो चुकी है, जो शत-प्रतिशत लक्ष्य का 41.62 प्रतिशत है।
खरीफ फसलों की बुवाई तेजी से हो रही है। जनपद में 1,10,714 हेक्टेयर में से अभी तक 95,274 हेक्टेयर में बुवाई हो चुकी है, जो शत-प्रतिशत लक्ष्य का 86.05 फीसदी है। जुलाई के अंत तक शेष 13.5 प्रतिशत लक्ष्य भी पूरा हो जाएगा। मक्का, मूंग, अन्य मोटे अनाज की बुवाई का लक्ष्य पूरा हो गया है।
ओम प्रकाश मिश्र
जिला कृषि अधिकारी, अयोध्या
ये भी पढ़ें - प्रयागराज : सात अगस्त तक खोल दिया जायेगा निरंजन पुल के नीचे का रास्ता
