लखनऊ : मंडलायुक्त ने कांशीराम स्मारक स्थल का किया औचक निरीक्षण, दी चेतावनी

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, लखनऊ । कांशीराम स्मारक स्थल पर अचानक मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब के पहुंचने से हड़कंप मच गया। सूचना पाते ही लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी भी पहुंच गए। जिनके साथ परिसर में चल रहे मरम्मत के कार्य देखे और श्रमिकों की क्षमता बढ़ाकर कराने के निर्देश दिए।

शुक्रवार को मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने पुरानी जेल रोड स्थित कांशीराम स्मारक स्थल का अचानक निरीक्षण किया। इस बीच जानकारी पाकर लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी एसडीएम शशिभूषण पाठक व अभियंताओं के साथ पहुंचे।

9870

मंडलायुक्त ने अधिकारियों के साथ वहां चल रहे कार्य पत्थरों की पॉलिस, साफ-सफाई, रंगाई-पुताई समेत अन्य कार्य देखे। जो प्राथमिकता से कराते हुए तेजी लाने के निर्देश दिए। यह भी कहा लापरवाही मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। कार्य में देरी दिखने पर अफसरों को निर्देश दिए कि मशीन, उपकरण व मैन पावर बढ़ाई जाए। जिससे समय से कार्य पूरा हो सके। परिसर में स्थान चिह्नित कर पौधरोपण कराएं।

ये भी पढ़ें - अमेठी : एक साथ तीन बच्चों के लापता होने से फैली सनसनी

संबंधित समाचार