पीलीभीत: दरोगा ने कर दी बुजुर्ग की पिटाई, गुसाए ग्रामीणों ने किया घेराव...जानिए पूरा मामला
पीलीभीत/पूरनपुर, अमृत विचार। कोटा चयन की बैठक में प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाकर प्रतिद्वंदी कागज फाड़ कर भाग गया।आरोप है कि मौके पर मौजूद सुल्तानपुर चौकी प्रभारी आयुष कुमार ने युवक के पिता को पकड़कर डंडों से जमकर पीटा। जिसमें बुजुर्ग की हालत बिगड़ गई। गुस्साए ग्रामीणों ने चौकी का घेराव कर जमकर हंगामा किया।आनन-फानन में उपचार के लिए बुजुर्ग को पूरनपुर सीएचसी लाया गया। हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। ग्रामीण की हालत गंभीर बताई जा रही है।
थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गांव पजावा में गुरुवार कोटा चयन की बैठक का आयोजन किया गया। पुलिस की मौजूदगी में चयन प्रक्रिया शुरू की गई। वीर सिंह व मनोज कुमार के बीच कोटे का चयन होना था। कोटा चयन में प्रशासनिक अधिकारियों पर मनमानी का आरोप लगाकर वीर सिंह कागज को फाड़ कर मौके से चले गए। आरोप है कि मौके पर मौजूद सुल्तानपुर चौकी इंचार्ज ने मौके पर मौजूद वीर सिंह के पिता मिश्रीलाल की डंडे से पिटाई कर दी। जिसमें बुजुर्ग की हालत बिगड़ गई।
गुस्साए ग्रामीणों ने चौकी इंचार्ज पर पिटाई का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पिटाई के बाद मौके से जा रहे चौकी इंचार्ज को घेर लिया। उधर, घायल को परिजन उपचार के लिए पूरनपुर सीएचसी लेकर आ गए। प्राथमिक इलाज के बाद हालत गंभीर बताते हुए घायल को चिकित्सक ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। परिजनों ने पुलिस क्षेत्राधिकारी से मिलकर चौकी इंचार्ज पर कार्रवाई की मांग की। सीओ आलोक कुमार का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: शिव भक्तों ने 25 किलो की पालकी बनवाई, गोमती उदगम से भरेंगे जल
