सीतापुर : मरीजों को अब जिला अस्पताल रेफर करने की जरुरत नहीं, जिले की 11 सीएचसी पर लगेंगी डिजिटल एक्सरे मशीनें
अमृत विचार, सीतापुर । जनपद में मरीजों को अब जिला मुख्यालय तक दौड़ लगाने से छुटकारा मिलने वाला है। जनपद के 11 सीएचसी पर अब डिजिटल एक्स-रे मशीन लगाई जाएगी। बता दें शासन ने जिले से भेजे गए प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है। जल्द ही मशीनें सीएचसी पर पहुंच जाएंगी। ग्रामीण इलाकों में लोगों को स्वास्थ्य की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए ब्लॉकवार सीएचसी बनी हैं।
11 सीएचसी पर एक्सरे मशीन न होने से मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिन मरीजों को एक्स-रे कराने की जरूरत होती थी डॉक्टर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर देते थे। कई मरीजों को एक्स-रे कराने के लिए 50 किलोमीटर से ज्यादा का सफर तय करना पड़ता है। वहीं निजी जांच कराने पर उसे 300-400 रुपये तक खर्च करने पड़ते हैं।
सीएमओ डॉ. हरपाल सिंह ने बताया कि अब सीएचसी पर मशीन लग जाने से मरीजों को काफी सुविधा होगी। जल्द ही मशीनें पहुंचने की उम्मीद है। सीएचसी महोली, रामपुर मथुरा, मछरेहटा, परसेंडी, कसमंडा, खैराबाद, सांडा, एलिया, गोंदलामऊ, नैमिषारण्य व सीएचसी पहला शामिल है।
ये भी पढ़ें - लखनऊ : विवाहिता ने ससुराल पक्ष पर लगाया गर्भपात का आरोप
