आगरा : रिश्तों की कड़वाहट ने ले ली पती-पत्नी की जान, जानें पूरा मामला..

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, आगरा । सिकंदरा थाने के अरसेना गांव के रहने वाले युवक ने शनिवार की रात ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। बता दें युवक के पिता ने एक अजीबो-गरीब मामला दर्ज करवाया है, पिता ने उसकी पत्नी और मायके वालों पर पुत्र को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में अभियोग दर्ज कराया है। वहीं पत्नी का आरोप है, कि स्वजन की मारपीट से क्षुब्ध होकर उसके पति ने जान दी है।

अरसेना गांव निवासी रूप सिंह की कुछ वर्ष पहले मीरा देवी निवासी डीग भरतपुर के साथ शादी हुई थी। रूप सिंह ने शनिवार की रात ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। वहीं रूप सिंह के पिता ने पुलिस को बताया कि बहू मीरा मारपीट करती थी, और उसके मायके वाले फोन पर जेल भिजवाने की धमकी भी देते थे।

पिता मोतीलाल का आरोप है कि बहू ने शनिवार की रात को रूप सिंह के साथ झगड़ा किया, और खुद ही खुद को धारदार हथियार से हमला करके घायल कर लिया। इसपर पुत्र रूप सिंह तनाव में आकर ट्रेन के आगे कूद गया था। वहीं मीरा और उसके स्वजनों का आरोप है कि ससुराल वाले और पति उसके साथ मारपीट करते थे। उसने जून में ससुराल वालों के खिलाफ मारपीट का मामला सिकंदरा थाने में दर्ज कराया था।

ससुराल वालों ने 22 जून को उसे और पति को मारपीट कर घर से निकाल दिया था, जिससे पति ने आत्महत्या कर ली। प्रभारी निरीक्षक सिकंदरा आनंद कुमार शाही ने बताया कि मोतीलाल की तहरीर पर मीरा देवी उसके स्वजन के खिलाफ मामला दर्ज किया है। और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - आजमगढ़ : घाघरा नदी में स्नान के दौरान दो छात्राएं गहरे पानी में डूबीं, एक को बचाया, एक की मौत

संबंधित समाचार