वाराणसी : सपा छोड़ भाजपा में आते ही बोलीं शालिनी यादव - महिलाओं को सम्मान देने में विपक्ष रहा विफल
अमृत विचार, वाराणसी । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ समाजवादी पार्टी से लोकसभा चुनाव लड़ चुकीं शालिनी यादव ने सोमवार को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है। उन्होंने आरोप लगाया है कि महिलाओं के हक की बात तो सभी दल करते हैं, मगर विपक्ष महिलाओं को सम्मान देने में विफल साबित हुआ है। उन्होंने पैसे लेकर भाजपा ज्वाइन करने के सपा के आरोप को समाजवादी पार्टी के नेताओं की सोच बताया है।
शालिनी यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नीतियों और जनहित के विकासकार्यों से प्रभावित होकर उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है। भाजपा अपने विकास कार्यों के जरिए पिछड़ों को जोड़ने का कार्य किया है। विपक्षी दल में कर्मठ और संघर्षशील कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की जाती है। विपक्षी दल के नेता अपनी सुख सुविधा के वशीभूत हो चुके हैं।
शालिनी यादव ने कहा कि महिलाओं की सहभागिता और सम्मान की बात तो सभी करते हैं मगर सभी विपक्ष महिलाओं को सम्मान देने में विफल साबित हुए हैं। इसके उलट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में संगठन में महिला शक्ति को समाहित करते हुए अहम भूमिका दी जाती है। भाजपा में महिलाओं का सम्मान होता है।
ये भी पढ़ें - लखनऊ : सीडीपीओ चिनहट की रिपोर्ट पर सवाल
