बरेली: रास्ते में गर्भवती के पेट में लातें-घूंसे मारने से हुआ गर्भपात
पॉलिथीन में भ्रूण लेकर थाने पहुंची पीड़िता, आठ पर रिपोर्ट, बिजली गुल होने से बाहर चारपाई पर बैठी थी गर्भवती महिला
बरेली, अमृत विचार : सिरौली थाना क्षेत्र में बिजली गुल होने से परेशान गर्भवती महिला घर के बाहर रास्ते में चारपाई पर बैठी थी। रास्ते में चारपाई डालने से नाराज आठ लोगों ने उसके पेट में लातें और घूंसे मारे, जिससे उसका गर्भपात हो गया। महिला अपने पति के साथ मृत भ्रूण को पॉलीथिन में लेकर थाने पहुंची और शिकायत की। पुलिस ने आठ आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
ये भी पढ़ें - बरेली: छेड़छाड़ के विरोध पर युवती के फाड़े कपड़े, रिपोर्ट दर्ज
गांव गुरगांव निवासी सतीश कुमार ने बताया कि रविवार को लाइट जाने के कारण उसकी पांच महीने की गर्भवती पत्नी रामसखी घर के सामने चारपाई डालकर बैठी थीं। आरोप है कि मोहल्ले के ही दबंग बाइक सवारों ने रास्ते में चारपाई डालकर बैठने का विरोध किया। जिस पर उनकी पत्नी चारपाई हटाने के लिए घर वालों को बुलाने लगी।
जिससे गुस्साए दबंग सुदामा, वीर सिंह, सुरज, राजेश, बाबाजी, भूप सिंह, अजय और धर्मेन्द्र ने गाली-गलौज शुरू कर दिया। विरोध पर सभी ने उसकी पेट में लातें-घुंसे मारने शुरू कर दिए। इससे मौके पर ही गर्भपात हो गया।
महिला का कराया गया मेडिकल: सिरौली थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि तहरीर पर सभी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। महिला ने किसी डॉक्टर से दवा ली थी। महिला का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। डॉक्टरों से राय ली जा रही है। मामले में जो भी तथ्य सामने आएंगे उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें - बरेली: मनरेगा मजदूरों के भुगतान में देरी पर मांगा स्पष्टीकरण
