बरेली: जोगी नवादा में भारी पुलिस फोर्स तैनात, छतों से की जा रही निगरानी, सड़कों पर पसरा सन्नाटा

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। रविवार को जोगी नवादा में कांवड़ियों द्वारा दूसरे मार्ग से जाने व डीजे बजाने को लेकर पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया था। क्षेत्र में तनाव की स्थिति देखते हुए भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है। इसके साथ ही पीएसी समेत अन्य बटालियन की टुकड़ी भी लगाई गई है। वहीं घरों की छतों से पुलिस टीम निगरानी कर रही है। 

इस मामले में शासन की तरफ से एसएसपी प्रभाकर चौधरी को हटा दिया गया है। वहीं मामले को गंभीरता से लेते हुए सोशल मीडिया पर भी पुलिस कड़ी नजर रखे हुए है और साइबर सेल सक्रिय हो गया है। अधिकारियों का कहना है किसी भी तरह की अफवाह में आकर शांति व्यवस्था को भंग ना करें। ऐसा करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बता दें रविवार से ही मौके की नजाकत को देखते हुए जोगी नवादा छावनी में तब्दील कर दिया गया है। 

ये भी पढे़ं- बरेली: पत्नी से विवाद होने पर युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

 

संबंधित समाचार