प्रयागराज : संगम तट पर हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर हुई पुष्पवर्षा
अमृत विचार, प्रयागराज । सावन के चौथे सोमवार पर संगम तट पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गयी। संगम तट पर पुष्प वर्षा का नजारा अदभुद लग रहा था। जिसे देखने के लिए संगम पर भारी भीड़ जुटी रही।
बतादें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काँवड़ियों पर पुष्प वर्षा कराने का निर्देश जिलाधिकारी संजय खत्री को दिया था। जिसके बाद सावन के चौथे सोमवार को प्रयागराज के संगम दशाश्वमेध घाट, संगम घाट पर कांवड़ यात्रियों पर पुष्पवर्षा की गयी। इससे पहले काशी, मेरठ, अयोध्या में पुष्पवर्षा की गयी थी।
हेलीकॉप्टर द्वारा कांवड़ियों के ऊपर पुष्प वर्षा को देखने के लिये स्थानीय लोगो की भारी भीड़ जुटी रही। सोमवार को डीएम संजय खत्री और पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने पुष्प वर्षा की। कावड़ यात्रा के विभिन्न मार्गो, मनकामेश्वर मंदिर, पड़िला महादेव मंदिर,संगम नोज आदि स्थानों पर पुष्प वर्षा की गयी।
ये भी पढ़ें - लखनऊ : महिला को कॉल कर धमकी दे रहा धर्मांतरण का आरोपी और उसका पिता
