आगरा : पेड़ पर फंदे से लटककर युवक ने की आत्महत्या, परिजन हैरान

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, आगरा । जिले में मंगलवार की दोपहर एक लड़के ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने देखा तो चीख पुकार मच गई। और मौके पर गांव वालों की भी भारी भीड़ जुट गई। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई और पहुंच कर परिजनों से बात करके जानकारी ली। बात करके पता लगा कि एक साल पहले मृतक के एक और भाई ने आत्महत्या की थी।

यह पूरी घटना बसई अरेला थाना क्षेत्र के अरनोटा गांव का है। बता दें भूपेंद्र उर्फ भीमा (28) अविवाहित था। वह मजदूरी करके अपना जीविकोपार्जन करता था। और साथ ही साथ परिवार की भी मदद करता था। दोपहर को घर के पीछे पेड़ पर फंदे से लटककर उसने अपनी जान दे दी। लोगों ने पेड़ पर शव लटकता देखा तो भीड़ लग गई।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर जानकारी ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। ग्रामीणों की मानें तो भीमा शराब पीने का आदी था और अपने तीनों भाइयों में सबसे छोटा था। पिछले वर्ष दूसरे नंबर के भाई ने भी आत्महत्या कर ली थी।

ये भी पढ़ें - लखनऊ : बलरामपुर अस्पताल में ऑपरेशन के नाम पर पैसे मांगने के प्रकरण की होगी जाँच, उप मुख्यमंत्री ने दिया आदेश

संबंधित समाचार