शाहजहांपुर: ट्रांसफार्मर पर बैठे मोर की करंट से मौत

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

खुटार, अमृत विचार। खेतों की ओर घूम रहा मोर ट्रांसफार्मर पर बैठ गया, जिसकी करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। किसानों की सूचना पर पहुंची वन विभाग टीम ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। पूछताछ के बाद वनकर्मियों ने मृत मोर का पोस्टमार्टम कराया। जिसे बाद में वन कर्मियों ने दफनवा दिया है।

पुवायां मार्ग पर गांव रुजहां कला मोड़ के पास अरविंद सिंह का खेत है। उनके खेत में विद्युत मोटर का कनेक्शन है और वहां पर ट्रांसफार्मर रखा हुआ है। बृहस्पतिवार रात एक मोर अचानक ट्रांसफार्मर पर आकर बैठ गया। उसी समय मोर बिजली के तारों के चपेट में आ गया और करंट लगने से उसकी मौत हो गई।

मोर ट्रांसफार्मर में चिपक कर नीचे लटक गया। शुक्रवार सुबह किसान खेतों की तरफ पहुंचा, तो मोर ट्रांसफार्मर के तारों से लटक रहा था। इसके बाद किसानों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी।

सूचना मिलते ही वनरक्षक संतोष कुमार गौड़ टीम के साथ मौके पर पहुंचे और विद्युत विभाग के कर्मचारियों से बात कर बिजली सप्लाई बंद कराई और मोर के शव को नीचे उतारा।

इसके बाद वनकर्मियों ने पशु चिकित्सक डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद को सूचना देकर उसका पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम कराने के बाद वन विभाग की टीम ने उसके शव को जंगल किनारे ले गए। जहां गड्ढा खोदकर शव को दफन करा दिया। मामला राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत का होने की वजह से वन विभाग ने मामले की सूचना वन विभाग के उच्चाधिकारियों को भी दे दी है।

सूचना मिली थी। वनकर्मियों को मौके पर भेज गया था। मोर के शव को ट्रांसफार्मर से उतरवाकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद दफना दिया गया है।
 - मनोज कुमार श्रीवास्तव, रेंजर खुटार

 
 

संबंधित समाचार