कांवड़ यात्रा : एसपी ने परखी मार्गों की हकीकत, सुरक्षा का लिया जायजा

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

सीतापुर, अमृत विचार। सीतापुर में श्रावण मास के पांचवें सोमवार को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। शनिवार को पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने कांवड़ यात्रा से जुड़े मार्गों की हकीकत परखी। इस दौरान उन्होंने थाना रामकोट, थाना पिसावा, थाना महोली ,सहित पौराणिक नगरी नैमिषारण्य क्षेत्र के भीड़भाड़ वाले स्थानों व चौराहों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

बता दें विश्व प्रसिद्ध अध्यात्मिक नगरी तीर्थ नैमिषारण्य में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का आना होता है। यहां से विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक करते हुए कांवड़िए छोटी काशी गोला के लिए रवाना होते हैं। ऐसे में कांवड़ियों को किसी तरह की परेशानी न हो इस बात का ख्याल रखा जाए । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि श्रद्धालुगण गोमती के गहरे पानी में स्नान करने न जाए। जहां पर बैरिकेडिंग है वहीं पर स्नान करें। उन्होंने बताया कि वाहन खड़े करने के लिए जगह चिन्हित कर ली जाए। इसके आलावा  पुलिसकर्मी अपने निर्धारित डियूटी प्वाइंट पर मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि  सुरक्षा में कत‌ई  ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान सीओ महोली, सीओ मिश्रिख थाना प्रभारी नैमिष दिग्विजय पांडे सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें -प्रयागराज : अर्थोत्सव में छात्र–छात्राओं ने दिखाया हुनर, शिक्षकों ने की सराहना

संबंधित समाचार