अयोध्या : दर्शन नगर रेलवे स्टेशन के कायाकल्प का कल PM मोदी करेंगे शिलान्यास 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। दर्शन नगर रेलवे स्टेशन के कायाकल्प की रविवार से शुरुआत हो जाएगी। स्टेशन को अपग्रेड करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली शिलान्यास करेंगे। स्टेशन के कायाकल्प में 21.9 करोड़ रुपये खर्च आएगा। 
    
सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि दर्शननगर रेलवे स्टेशन का पुर्नविकास अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं को आधार बनाकर किया जायेगा। इसमें नये स्टेशन भवन का निर्माण व पोर्टिको का प्रावधान होगा। स्टेशन भवन में यात्रियों के लिए फूड प्लाजा, बेहतर प्रकाश व्यवस्था, आधुनिक प्रतीक्षालय, बेबी फीडिंग कक्ष, कैफेटेरिया एवं रिटेल सुविधाएं, आधुनिक फर्नीचर, एक स्टेशन एक उत्पाद के कम से कम दो स्टाल, एग्जीक्यूटिव लाउंज एवं व्यवसायिक बैठकों के लिए स्थान व लॉकर रूम होंगे। 

उन्होने बताया कि सकुर्लेटिंग एरिया में यात्रियों के आगमन एवं प्रस्थान हेतु चौड़ी सड़कों का प्रावधान, सुनियोजित पार्किंग क्षेत्र, बेहतर प्रकाश व्यवस्था, स्थानीय शिल्पकला एवं संस्कृति के समावेश से सौन्दर्यीकरण एवं हरित पट्टी का विकास, यात्रियों की सुगमता एवं मार्गदर्शन हेतु अच्छी दृश्यता एवं सौन्दर्ययुक्त साइनेज एवं सेरेमोनियल फ्लैग का प्राविधान, 12 मीटर चौड़े ओवरब्रिज का निर्माण जिसका रूफ प्लाजा के रूप में विकास होगा। इसके साथ में दिव्यांगो के लिए आवश्यक आधुनिक सुविधाएं तथा सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे, फ्री वाईफाई की सुविधा, जीपीएस क्लाक एवं स्वचालित यात्री उद्घोषणा का प्राविधान होगा।

ये भी पढ़ें -केजीएमयू : कुलपति के फेयरवेल प्रोग्राम में भावुक हुये टीचर, 21 साल में पहली बार किसी वीसी की इस तरह दी गई विदाई

संबंधित समाचार