गोंडा : जनशिकायतों के निस्तारण में फिसड्डी छपिया और मोतीगंज एसएचओ लाइन हाजिर
अमृत विचार, गोंडा । जन शिकायतों के निस्तारण में शिथिलता बरतने के आरोप में छपिया व मोतीगंज थाने के थानाध्यक्षों को भारी पड़ गया है। शिकायतों के निस्तारण में फिसड्डी मिलने पर एसपी अंकित मित्तल ने दोनों थानों के एसएचओ को लाइन हाजिर कर दिया है।

पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने बताया कि छपिया व मोतीगंज थाने पर जन शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही हो रही थी। कई बार चेतावनी देने के बावजूद सुधार नहीं हुआ। उच्च अधिकारियों के निर्देश के बावजूद भूमि विवादों को रजिस्टर में अंकित नहीं किया गया जबकि जमीन विवाद से संबंधित मामलों को रजिस्टर पर दर्ज कर उसे समाधान दिवस के दिन प्रस्तुत कर उनका निराकरण कराए जाने का निर्देश है। लेकिन दोनों थानाध्यक्ष इस मामले में लापरवाही बरत रहे थे। इस लापरवाही पर छपिया थाने के प्रभारी निरीक्षक सतानंद पांडेय व मोतीगंज एसओ प्रबोध कुमार को एसपी ने शनिवार को लाइन हाजिर कर दिया। पुलिस अधीक्षक की तरफ से की गयी इस कार्रवाई से महकमें मे खलबली मची है। बताया जा रहा है कि कई और थानों के एसओ एसपी के निशाने पर हैं। जल्द ही उन पर भी कार्रवाई हो सकती है।
ये भी पढ़ें - बहराइच : खेत में टहल रहे बालक पर तेंदुए का हमला, मौत
