काशीपुर: सेना द्वारा बैरियर लगाकर वाहन रोकने की शिकायत, एसडीएम ने ली जानकारी

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

सामाजिक संगठनों ने पत्र भेजकर सीएम से की थी शिकायत

काशीपुर, अमृत विचार। आर्मी क्षेत्र हेमपुर डिपो में पीडब्ल्यूडी की सड़क पर बैरियर लगाकर वाहनों को रोकने और उत्पीड़न के आरोपों की शिकायत के बाद एसडीएम ने कुछ शिकायतकर्ताओं को बुलाकर मामले की जानकारी ली।

बीते दिनों कई ग्राम प्रधानों, सामाजिक संगठनों ने उच्चाधिकारियों के साथ ही रक्षा मंत्री, मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजा था। जिसमें कहा था कि आसपास के कई ग्रामीण हेमपुर डिपो से गुजर रही पीडब्ल्यूडी की सड़क का पिछले 60 साल से प्रयोग कर रहे हैं। आरोप लगाया कि हेमपुर डिपो में आर्मी द्वारा बैरियर व बैरिकेडिंग लगाकर मार्ग अवरुद्ध कर दिया गया है।

बैरियर पर तैनात लोग आने-जाने वाले वाहनों को रोककर प्रदूषण, बीमा, सामानों के वाहन से जीएसटी आदि की रसीद आदि मांगकर उत्पीड़न करते हैं। उन्होंने बैरियर हटाने की मांग की थी। शिकायत के बाद मंगलवार को एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने कुछ ग्रामीणों को बुलाकर पूरे मामले की जानकारी ली। एसडीएम ने कहा कि जल्द शिकायतकर्ता प्रधानों को भी बुलाकर वार्ता की जाएगी और समस्या का समाधान किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: रुद्रपुर: दोहरे हत्याकांड के आरोपी राज की अंबाला में मिली लोकेशन
 

संबंधित समाचार