अयोध्या: 69000 सहायक अध्यापक भर्ती वाले शिक्षकों के तबादले से रोक हटी, 23 होगें रिलीव

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी 

अयोध्या, अमृत विचार। शासन के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 69000 सहायक अध्यापक भर्ती के तहत चयनित स्थान्तरित शिक्षकों को रिलीव किए जाने के आदेश जारी किए हैं। सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को आदेश दिया गया है कि शनिवार 12 अगस्त तक सभी शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त कर दिया जाए।

 बता दें कि जिले में कुल 23 शिक्षकों को तबादले के बाद कार्यमुक्त किया जाना है। स्थानान्तरण सत्र में 60000 सहायक अध्यापक भर्ती वाले शिक्षकों का भी तबादला किया गया था। तबादले के बाद शासन ने इनको कार्यमुक्त किए जाने पर कतिपय कारणों से रोक लगा दी थी। अब सचिव उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से ऐसे सहायक अध्यापकों को कार्यमुक्त किए जाने का आदेश दिया गया है। 

जिसके चलते बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने दस अगस्त को सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को स्थान्तरित शिक्षकों को रिलीव करने के निर्देश दिए हैं। इनमें भारांक वाले सहायक अध्यापक 13 और बिना भारांक वाले कुल दस शिक्षक हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी की ओर से जारी आदेश के तहत 12 अगस्त को शिक्षण कार्य अवधि के बाद कार्यमुक्त किए जाने को कहा है।

यह भी पढ़ें:-आजमगढ़: आईआईटी कोचिंग कर रहे छात्र ने फंदा लगाकर दी जान, परिजनों में कोहराम

संबंधित समाचार