नर्मदेश्वर शिवलिंग शिला पहुंची अयोध्या, परकोटे के शिवमंदिर में होगी स्थापित
दर्शन के लिए रामसेवकपुरम में रखी गई
कार्यालय, अमृत विचार । राम मंदिर के परकोटे में बनने वाले शिवमंदिर में मध्य प्रदेश के नर्वदेश्वर महादेव के शिवलिंग शिला की स्थापना की जाएगी। बुधवार को मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के ओंकारेश्वर के नर्मदा कुंड से अयोध्या लाई गई शिला को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को समर्पित किया गया।
नर्वदेश्वर महादेव की शिवलिंग शिला का कारसेवकपुरम में ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने रुद्राभिषेक किया और स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण कार्य के चलते इस शिवलिंग शिला को अभी श्रद्धालुओं के दर्शनपूजन के लिए रामसेवक पुरम में रखा जा रहा है।
18 अगस्त की सुबह 4 फीट ऊंचा और 600 किलो वजनी शिला को लेकर निकले ओंकारेश्वर के नर्मदानंद बप्पा जी महाराज ने बताया कि शास्त्रों में कहा गया है कि नर्मदा का हर कण शंकर है। सनातन संस्कृति में पंचदेव उपासना का उल्लेख है। जिसके तहत प्रधान देवता मध्य में होते हैं, इसलिए भगवान राम मध्य में रहेंगे और चारों दिशाओं में सूर्य, गणेश, मां जगदंबा और महादेव की स्थापना होगी। इस दौरान ट्रस्ट सदस्य अनिल मिश्रा भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : अयोध्या : टेढ़े-मेढ़े पिलर पर खड़ा हो रहा चार मंजिला आरक्षी निवास भवन
