रामपुर: दवा लेने गई महिला की सड़क हादसे में मौत, मायके वाले बोले- हादसा नहीं बल्कि हत्या

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

रामपुर/केमरी, अमृत विचार। पति के संग दवा लेने गई पत्नी की सड़क हादसे में मौत हो गई। जबकि पति घायल हो गया। महिला की मौत होने की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उधर, महिला के मायके पक्ष ने हत्या का आरोप लगाते हुए केमरी पुलिस को तहरीर दी है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

केमरी क्षेत्र के ग्राम बिढ़ऊ निवासी राशिद अली डनलप चलाता है। वह अपनी पत्नी रुखसाना (30) को तबीयत खराब होने पर केमरी थाना क्षेत्र में एक चिकित्सक को दिखाने गया था। गांव से निकलते ही लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर अचानक रास्ते में एक कुत्ता आ गया। जिससे मोटरसाइकिल टकराकर समीप के खेत में गिर गई।

जिसमें पानी भरा हुआ था। खेत के चारो ओर कटीला तार भी लगा हुआ था। जिससे महिला बुरी तरह से घायल हो गई। आते जाते समय ग्रामीणों की इस पर नजर पड़ी। इलाज के लिए ले जाते समय महिला ने रास्ते में दम तोड़ दिया। महिला की मौत पर मायके पक्ष के लोग रोत-बिलखते जिला अस्पताल पहुंचे। मृतका के मामा हाजी राहत जान आरोप लगाते हुए कहा, रुखसाना की मौत सड़क हादसे में नहीं बल्कि गला दबाकर हत्या की गई है। परिजनों ने मामले में केमरी पुलिस तहरीर दी है।

ये भी पढ़ें:- लंदन में 2023 Notting Hill Carnival Event के दौरान 85 लोग गिरफ्तार, जानिए वजह

संबंधित समाचार