लखनऊ: जेल में बंद कैदी भाइयों को बहनों ने बांधी राखी, जेल प्रशासन ने किए खास इंतजाम 

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

 

अमृत विचार, लखनऊ। भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर राजधानी लखनऊ के जिला कारागार में जेल में बंद भाइयों को बहनों ने राखी बांधी। रक्षाबंधन को लेकर कारागार मंत्री के आदेशानुसार पूरे प्रदेश में जेल प्रशासन ने जेल के अंदर राखियां बांधने के लिए तैयारियां की थी। लखनऊ जिला कारागार में हजारों बहनों ने अपने भाइयों को राखी बांधी। इस दौरान जेल में बहनों को राखी बांधने की सहूलियत दी गई है। साथ ही उनको कोई असुविधा नहीं हो इसका खास ध्यान रखा गया। 

बता दें कि राखी के पर्व पर जेल मे बंद बंदी भाइयों के हांथो मे रक्षा सूत्र बांधने के लिए सुबह से ही दूरदराज से हजारों की संख्या में महिलाएं पहुंची। लम्बी कतार में लगकर बहनों ने घंटों इंतजार करके बारी-बारी से जेल के अंदर जाकर भाइयों को राखी बांधी। इस मौके पर राखी बांधने पहुंची बहनों की आंखें नम हो गयी। साथ ही कैदी भाई और बहनो की बेहद भावुक तस्वीर देखने को मिली।

वहीं लखनऊ जिला कारागार प्रशासन ने राखी बांधने के लिए तीन स्थानों पर कैम्प लगाकर बारी-बारी से बहनों को रक्षा सूत्र बांधने के लिए अंदर भेजा l पहले कैम्प में जेल पहुंची बहनों के आधार कार्ड का वेरिफिकेशन किया गया, दूसरे कैम्प में बंदी भाई को राखी बांधने जा रही बहन की डिटेल और अंगूठा का निशान रजिस्टर में रजिस्टर में दर्ज करवाया गया और तीसरे कैम्प मे जिला जेल के अंदर बहनों के हांथो पर जेल की मुहर लगाने के बाद ही बंदी भाइयों के पास भेजा गयाl 

ये भी पढ़ें:-  लखनऊ : जिलों में थानाध्यक्षों की तैनाती के लिए अब डीएम देंगे मंजूरी

संबंधित समाचार