पीलीभीत: ऑनलाइन गेम में रुपए हारने पर परिवार ने डांटा तो नहर में लगाई छलांग, जानिए मामला
पीलीभीत/ माधोटांडा,अमृत विचार। ऑनलाइन रमी गेम खेलकर रुपये हारने के बाद परिवार वालों ने युवक की फटकार लगा दी। जिससे नाराज होकर युवक घर से निकल गया और हरदोई ब्रांच नहर में छलांग लगा दी। इसकी सूचना मिलने पर माधोटांडा पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाई। युवक की तलाश की जा रही है, लेकिन अभी कुछ पता नहीं लग सका है।
घटना गुरुवार देर शाम की है। हरदोई ब्रांच नहर में एक युवक ने नहर में छलांग लगा दी। कुछ राहगीरों ने यह देख शोर मचाया तो भीड़ जमा हो गई। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और जानकारी जुटाई।नहर में छलांग लगाने वाले युवक की पहचान नगर पंचायत कलीनगर के वार्ड नंबर तीन निवासी अमित गुप्ता (31) पुत्र रामेश्वर गुप्ता के रुप में हुई है। उसके परिवार वाले भी मौके पर आ गए। जिसके बाद नहर में तलाश की जा रही है।
एसओ अचल कुमार ने बताया कि कलीनगर के अमित गुप्ता नामक युवक के नहर में छलांग लगाने की सूचना मिली है। उसकी तलाश करा रहे हैं। अभी तक की जांच में पता लगा है कि युवक मोबाइल पर ऑनलाइन रमी गेम खेला करता था। जिसमें वह काफी रुपये हार भी गया। इसी को लेकर परिवार वालों ने उसे डांट फटकार दिया था। जिससे आहत होकर पह घर से निकला और नहर में छलांग लगा दी। गोताखोरों की मदद से उसकी तलाश के प्रयास किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: मुठभेड़ के बाद चार गोमांस तस्कर गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली
